KKR vs KXIP, IPL 2020 : Big Mistake of KL Rahul as captain costs Punjab in loss| Oneindia Sports

2020-10-10 109

Prasidh Krishna (3/29) and Sunil Narine (2/28) were among the top wicket-takers after Dinesh Karthik and Shubman Gill top-scored with 58 and 57 respectively as Kolkata Knight Riders pulled out a nail-biter by 2 runs against Kings XI Punjab. After opting to bat first, KKR posted 164/6 in 20 overs. In reply, KXIP were restricted to 162/5. Despite a 115-run opening stand between KL Rahul (74) and Mayank Agarwal (56), KXIP fell 2 run short off victory.

केएल राहुल के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही है. हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भी टीम मैच हार जा रही है. लगातार मैचों में केएल राहुल को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ टीम को महज दो रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे. पर टीम चेज करने में असफल रही. मात्र 12 रन ही बना सकी. आखिरी गेंद पर जीत के लिए सात रन बनाने थे. और एक छक्के पर मैच टाई हो सकता था. गेंद सुनील नरेन के हाथों में थी. और स्ट्राइक पर ग्लेन मैक्सवेल थे. मैक्सवेल चार रन ही बना सके और दो रनों से पंजाब हार गयी. एक जीता हुआ मैच किंग्स इलेवन पंजाब हार गया और ये हार सच में टीम को चुभ रही होगी.

#KXIPvsKKR #KLRahul #IPL2020